Sunday 29 October 2017

9 शुक्रवार 9 उम्मीदें

-दीपक दुआ...
दिवाली से लेकर नए साल के आने तक फिल्मी कारोबारी जोश-खरोश से फिल्में लेकर आते हैं। इस साल के बाकी बचे 9 शुक्रवारों में अभी 9 ऐसी फिल्में आनी बाकी हैं जिनसे इंडस्ट्री और दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं, आइए देखें...
1-इत्तेफाक
        1969 में आई निर्माता बी.आर. चोपड़ा और निर्देशक यश चोपड़ा की इसी नाम से बनी राजेश खन्ना-नंदा वाली थ्रिलर फिल्म के इस रीमेक में सिद्धार्थ मल्होत्रा और सोनाक्षी सिन्हा की जोड़ी है। निर्माताओं में चोपड़ा परिवार के अलावा शाहरुख खान और करण जौहर भी शामिल हैं। बी.आर. चोपड़ा के पोते अभय चोपड़ा इसके डायरेक्टर हैं जिन्होंने चार साल पहले इस फिल्म को बनाने का ऐलान किया था। दो कत्ल, दो कहानियां, जबकि सच सिर्फ एक है और उस सच को तलाशने का जिम्मा पुलिस अफसर बने अक्षय खन्ना पर है। सस्पेंस और थ्रिल के दम पर यह फिल्म दर्शकों को पसंद सकती है।
रिलीज डेट-3 नवंबर
2-करीब करीब सिंगल
योगी और जया निकले हैं एक सफर पर। इरादा है अतीत के अपने रिश्ते को एक मोड़ देने का। लेकिन उन्हें क्या पता था कि यह छोटा-सा सफर इनकी जिंदगी का सबसे खूबसूरत और रोमांचक सफर बन जाएगा। ऋषिकेश, बीकानेर और गंगटोक जैसी कई जगहों पर घूमते-बतियाते ये दोनों एक-दूसरे के साथ-साथ खुद को भी और बेहतर समझ पाते हैं। इरफान खान योगी बने हैं और दक्षिण की नामी अदाकारा पार्वती की इस फिल्म से हिन्दी सिनेमा में एंट्री हो रही है। साथ में बृजेंद्र काला भी हैं। इस फिल्म से डायरेक्टर तनुजा चंद्रा की करीब एक दशक बाद वापसी होगी।
रिलीज डेट-10 नवंबर
3-शादी में जरूर आना
        लड़का-लड़की घर वालों की मर्जी से मिले, प्यार हुआ, इकरार हुआ। लेकिन शादी की रात को लड़की कहीं चली गई। लड़का आई..एस. अफसर बन गया लेकिन लड़की को नहीं भूला। प्यार और जंग में सब कुछ जायज है की राह पर चलते हुए वह लड़की से बदला लेने पर तुल गया। राजकुमार राव और कृति खरबंदा की जोड़ी वाली इस फिल्म में गोविंद नामदेव, मनोज पाहवा भी हैं। डायरेक्शन रत्ना सिन्हा का है।
रिलीज डेट-10 नवंबर
4-तुम्हारी सुलु
        अपने चैके-चूल्हे में मसरूफ सुलोचना रेडियो सुन-सुन कर इनाम जीतती है लेकिन एक दिन वह खुद ही बन जाती है उस रेडियो स्टेशन पर रात की शिफ्ट की नटखट आर.जे. सुलु और साथ ही बदलने लगती है उसकी पूरी जिंदगी। विद्या बालन इसमें सुलु बनी हैं और उनके पति के रोल में मानव कौल हैं। सुरेश त्रिवेणी निर्देशित इस फिल्म में नेहा धूपिया भी दिखेंगी।
रिलीज डेट-17 नवंबर
5-फिरंगी
        अपनी काॅमेडी से घर-घर में पहचाने जा रहे कपिल शर्मा एक बार फिर बड़े पर्दे पर आने वाले हैं। 1920 के वक्त की इस कहानी में कपिल के साथ इशिता दत्ता, मोनिका गिल, इनामुल हक, अंजन श्रीवास्तव आदि भी दिखेंगे। राजीव ढींगड़ा निर्देशित इस फिल्म के निर्माताओं में सोनी पिक्चर्स के साथ खुद कपिल भी शामिल हैं।
रिलीज डेट-24 नवंबर
6-पद्मावती
        इस साल की सबसे महत्वाकांक्षी, सबसे भव्य और बहुप्रतीक्षित इस फिल्म का हर किसी को इंतजार है। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में ऐसी कहानियां भव्यता के चरम को छूती रही हैं। दिल्ली सल्तनत के तुर्की शासक अलाउद्दीन खिलजी की राजपूत रानी पद्मिनी को पाने और पद्मिनी के आग में कूूद कर जौहर करने की इस कहानी को लेकर किस्म-किस्म के विवाद पहले ही सिर उठा चुके हैं। रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर, अदिति राव हैदरी, रजा मुराद आदि की प्रमुख भूमिकाओं वाली इस फिल्म से बॉक्स-ऑफिस पर तहलका मचाने की उम्मीद भी की जा रही है।
रिलीज डेट-1 दिसंबर
7-फुकरे रिटर्न्स
2013 में फुकरेलेकर आए निर्देशक मृगदीप सिंह लांबा अपने इस सीक्वेल में और ज्यादा मस्ती और धमाल परोसने का वादा कर रह हैं। उस फिल्म में चूचा (वरुण शर्मा) को आने वाले सपने के आधार पर वे लोग लाॅटरी की टिकट खरीदते थे और इस बार चूचा को भविष्य नजर आने लगा है। साथ में पुलकित सम्राट, अली फजल, मनजोत सिंह, प्रिया आनंद, विशाखा सिंह, पंकज त्रिपाठी और भोली पंजाबन यानी रिचा चड्डा की पूरी पुरानी टीम दिखेगी।
रिलीज डेट-8 दिसंबर
8-परमाणु- स्टोरी ऑफ़ पोखरण
        बतौर निर्माता जॉन अब्राहम लगातार उम्दा फिल्में देते आए हैं। उनके बैनर से रही यह फिल्म 1998 में राजस्थान के पोखरण में किए गए परमाणु परीक्षण यानी ऑपरेशन शक्तिपर आधारित है। तेरे बिन लादेनवाले निर्देशक अभिषेक शर्मा की इस फिल्म में जॉन के साथ डायना पेंटी, बोमन ईरानी, पवन मल्होत्रा, अर्जन बाजवा, शाद रंधावा, दिव्या दत्ता आदि भी हैं।
रिलीज डेट-8 दिसंबर
9-टाईगर जिंदा है
इस साल की आखिरी और बॉक्स-ऑफिस के लिहाज से सबसे बड़ी उम्मीद इसी फिल्म से है। 2012 में ईद और 15 अगस्त के दोहरे मौके पर आकर 199 करोड़ की कलैक्शन लेने वाली पहली हिन्दी फिल्म एक था टाईगरकी श्रृंखला में रही इस अगली फिल्म के निर्देशक कबीर खान नहीं बल्कि अली अब्बास जफर हैं। यशराज बैनर की इस फिल्म में सलमान खान, कैटरीना कैफ, परेश रावल, गिरीश कर्नाड, सुदीप, अंगद बेदी, कुमुद मिश्रा जैसे कलाकार दिखेंगे। फिल्मी पंडितों का अनुमान है कि यह इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिन्दी फिल्म हो सकती है।
रिलीज डेट-22 दिसंबर
इस रिपोर्ट को लाइव देखने के लिए नीचे क्लिक करें...

(नोट-मुमकिन है इनमें से किसी फिल्म की रिलीज टल कर अगले साल हो जाए। मेरा यह लेख 29 अक्टूबर, 2017 के हरिभूमिमें प्रकाशित हो चुका है।)
(दीपक दुआ फिल्म समीक्षक व पत्रकार हैं। 1993 से फिल्म-पत्रकारिता में सक्रिय। मिजाज से घुमक्कड़। अपने ब्लॉग सिनेयात्रा डॉट कॉम (www.cineyatra.com) के अलावा विभिन्न समाचार पत्रों, पत्रिकाओं, न्यूज पोर्टल आदि के लिए नियमित लिखने वाले दीपक रेडियो व टी.वी. से भी जुड़े हुए हैं।)