-दीपक दुआ... (This review is featured in IMDb Critics Reviews)
ऊंची जात की अमीर लड़की। नीची जात का गरीब लड़का। आकर्षित हुए, पहले
दोस्ती, फिर प्यार कर बैठे। घर वाले आड़े आए तो दोनों भाग गए। जिंदगी की कड़वाहट को करीब से देखा, सहा
और धीरे-धीरे सब पटरी पर आ गया। लेकिन...!
इस कहानी में नया क्या है, सिवाय
अंत में आने वाले एक जबर्दस्त ट्विस्ट के? कुछ
भी तो नहीं। फिर इसी कहानी पर बनी मराठी की ‘सैराट’
कैसे इतनी बड़ी हिट हो गई कि तमाम भाषाओं में उसके रीमेक बनने लगे। कुछ बात तो जरूर रही होगी उसमें। तो चलिए, उसका
हिन्दी रीमेक भी बना देते हैं। कहानी को महाराष्ट्र के गांव से उठा कर राजस्थान के उदयपुर शहर में फिट कर देते हैं। हर बात, हर
संवाद में ओ-ओ लगा देते हैं। थारो, म्हारो,
आयो, जायो, थे,
कथे, कोणी, तन्नै,
मन्नै जैसे शब्द डाल देते हैं (अरे यार, उदयपुर
जाकर देखो, लोग
प्रॉपर हिन्दी भी बोल लेते हैं। और हां, यह
‘पनौती’ शब्द
मुंबईया है, राजस्थानी
नहीं)। हां, गानों
के बोल हिन्दी वाले रखेंगे और संगीत मूल मराठी फिल्म वाला(ज्यादा मेहनत क्यों करें)। ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर जैसे मनभावन चेहरे, शानदार
लोकेशंस, रंग-बिरंगे सैट, उदयपुर
की खूबसूरती... ये सब मिल कर इतना असर तो छोड़ ही देंगे कि पब्लिक इसे देखने के लिए लपकी चली आए।
तो जनाब, इसे
कहते हैं पैकेजिंग वाली फिल्में। जब आप दो और दो चार जमा तीन सात गुणा दस बराबर सत्तर करते हैं तो आप असल में मुनाफे की कैलकुलेशन कर रहे होते हैं न कि उम्दा सिनेमा बनाने की कवायद।
दो अलग-अलग हैसियतों या जातियों के लड़के-लड़की का प्यार और बीच में उनके घरवालों का आ जाना हमारी फिल्मों के लिए कोई नया या अनोखा विषय नहीं है। मराठी वाली ‘सैराट’
के इसी विषय पर होने के बावजूद मराठी सिनेमा की सबसे बड़ी हिट फिल्म बनने के पीछे के कारणों पर अलग से और विस्तार से चर्चा करनी होगी। लेकिन ठीक वही कारण आकर उसके हिन्दी रीमेक को भी दिलों में जगह दिलवा देंगे, यह
सोच ही गलत है। बतौर निर्माता करण जौहर का जोर अगर पैकेजिंग पर रहा तो उसे भी गलत नहीं कहा जा सकता। ‘हंपटी शर्मा की दुल्हनिया’ और ‘बद्रीनाथ
की दुल्हनिया’ जैसी कामयाब फिल्में दे चुके शशांक खेतान की इस फिल्म को हिन्दी में लिखने और बनाने में लगी मेहनत दिखती है लेकिन जिस किस्म की मासूमियत, गहराई, संजीदगी,
इमोशंस और परिपक्वता की इसमें दरकार थी, उसे
ला पाने में शशांक चूके हैं-बतौर लेखक और बतौर निर्देशक भी। फिल्म के संवाद काफी साधारण हैं, एक
भी ऐसा नहीं जो असर छोड़ सके। फिल्म की एडिटिंग सुस्त है।
किशोर उम्र की प्रेम-कहानियां यानी टीनऐजर लव स्टोरी अगर कायदे से बनी हों तो तो बचकानी लगने के बावजूद देखी और सराही जाती है। इस फिल्म के शुरूआती हिस्से में लड़का-लड़की का एक-दूजे की तरफ बढ़ने का हल्का-फुल्का हिस्सा प्यारा लगता है। लेकिन बाद वाले हिस्से में मामला ठस्स पड़ जाता है। नतीजे के तौर पर न तो हमें नायक-नायिका से हमदर्दी होती है, न
उनका दर्द महसूस होता है और न ही हम उनके संघर्ष के सफर के साथी बन पाते हैं। फिल्म बड़ी ही आसानी से अमीर-गरीब या ऊंच-नीच वाले विषय पर ठोस बात कह सकती थी लेकिन लगता है कि बनाने वालों ने पहले से ही किसी विवाद या गंभीर बहस में न पड़ने की ठान रखी थी।
ईशान अपने किरदार में फिट रहे हैं। उनके काम में दम दिखता है। हालांकि उन पर बड़े भाई शाहिद कपूर का काफी असर नजर आता है। जाह्नवी स्टार मैटीरियल हैं। अपने किरदार के मुताबिक जरूरी अकड़ और दमक दिखाने में वह कामयाब रही हैं। संवाद अदायगी में सुधार लाकर वह और चमकेंगी। इमोशनल दृश्यों में उन्हें अभी और मैच्योर होने की जरूरत है।
यह फिल्म एक खूबसूरत काया भर है-बिना दिल की, बिना
धड़कन की। ‘सैराट’
की छाया से परे जाकर और उससे तुलना किए बिना देखें तो भी यह एक आम, साधारण
प्रॉडक्ट ही बन पाई है। इसमें वो बात नहीं है जो आपके दिलों की धड़कनों को तेज कर सके या उन्हें थाम सके। हां, टाइम
पास के लिए यह बुरी नहीं है।
अपनी रेटिंग-ढाई स्टार
No comments:
Post a Comment