Wednesday 10 February 2021

भारत की ‘जल्लीकट्टू’ हुई ऑस्कर से बाहर-ये 15 फिल्में अब दौड़ में

-दीपक दुआ...

आज सुबह के साढ़े चार बजे थे जब अमेरिका की ऑस्कर अकादमी से यह मेल आया किसर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म’ (जिसे पहलेविदेशी भाषा की सर्वश्रेष्ठ फिल्मकहा जाता था) के मुकाबले के लिए दुनिया भर से आईं 93 फिल्मों में से अगले राउंड के लिए 15 फिल्मों का चयन हो गया है। लपक कर मेल खोला क्योंकि इस बार भारत ने मलयालम की जिसजल्लीकट्टूको भेजा था उससे हर किसी को बड़ी उम्मीदें थीं। लेकिन तब निराशा हुई जब इन 15 फिल्मों मेंजल्लीकट्टूका नाम नज़र नहीं आया।
 
अब ऑस्कर की इस दौड़ में जिन 15 देशों की 15 फिल्में बाकी बची हैं, उनके नाम हैं-
Bosnia and Herzegovina, “Quo Vadis, Aida?”
Chile, “The Mole Agent”
Czech Republic, “Charlatan”
Denmark, “Another Round”
France, “Two of Us”
Guatemala, “La Llorona”
Hong Kong, “Better Days”
Iran, “Sun Children”
Ivory Coast, “Night of the Kings”
Mexico, “I’m No Longer Here”
Norway, “Hope”
Romania, “Collective”
Russia, “Dear Comrades!”
Taiwan, “A Sun”
Tunisia, “The Man Who Sold His Skin”
(
दीपक दुआ फिल्म समीक्षक पत्रकार हैं। 1993 से फिल्म-पत्रकारिता में सक्रिय। मिजाज़ से घुमक्कड़। अपने ब्लॉग सिनेयात्रा डॉट कॉम (www.cineyatra.com) के अलावा विभिन्न समाचार पत्रों, पत्रिकाओं, न्यूज पोर्टल आदि के लिए नियमित लिखने वाले दीपक फिल्म क्रिटिक्स गिल्डके सदस्य हैं और रेडियो टी.वी. से भी जुड़े हुए हैं।)

 

1 comment: