Saturday, 6 May 2017

आ चुकी है ए.आर. रहमान निर्देशित पहली फिल्म 'ले मस्क'

पीवीआर सिनेमा ने ऑस्कर विजेता मशहूर संगीतकार ए.आर. रहमान के साथ उनकी पहली
निर्देशित वाईएम मूवीज़ (वीआर) मल्टीसेन्सरी एपिसोडिक फीचर फिल्म
'ले मस्क' के लिए करार किया है। इस फिल्म के जरिए निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखने वाले रहमान की यह फिल्म ले मस्क5 मई को भारत में रिलीज हो गई। ले मस्कका फिल्मांकन रोम में किया गया है, जिसमें एक अनाथ बच्ची जूलियट की कहानी दिखाई गई है। एक रहस्यमयी खुशबू हमेशा उसके साथ रहती है। एक दिन एक गुमनाम संदेश जूलियट के नाम आता है और यहीं से उसकी जिंदगी में नाटकीय मोड़ आ जाता है। फिल्म में मुख्य भूमिका फ्रांसीसी अभिनेत्री नोरा आर्नेजेदेर ने निभाई है। खास बात यह है कि इस फिल्म की कहानी भी खुद रहमान की ही है।
रहमान की बतौर निर्देशक इस पहली फिल्म में विश्व का पहला सिनेमैटिक वर्चुअल रिएलिटी इमरसिव नेरेटिव भी है। अमेरिका के लास वेगास में दिखाए जाने के बाद अब शुक्रवार 5 मई को नोएडा के मॉल आफ इंडिया में पीवीआर ईसीएक्स के पीवीआर वीआर लाउंज में इसका प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर ए.आर. रहमान भी वहां मौजूद थे। इस मौके पर पीवीआर लिमिटेड के सीईओ गौतम दत्ता ने कहा, ‘रहमान के पहले निर्देशित प्रोजेक्ट के लिए वाईएम मूवी के साथ साझेदारी करने के लिए हम बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं। संगीतकार से फिल्म निर्देशक बने ए.आर. रहमान ने कहा कि हम ले मस्कके लिए पीवीआर सिनेमा के साथ साझेदारी करने के लिए प्रसन्न हैं। भारत में इस अनूठी फिल्म वितरण को लाने के लिए पीवीआर की तुलना में कोई बेहतर प्लेटफॉर्म नहीं था। यह फिल्म एक मल्टीसिंसरी और स्टीरियोस्कॉमिक अनुभव है। मुझे आशा है कि फिल्म दर्शकों को पसंद आएगी और उनको उत्साहित भी करेगी।

No comments:

Post a Comment