Sunday 17 January 2021

इन शॉर्ट-फिल्मों में से किसे मिलेगा ‘क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड’?

-दीपक दुआ...
भारत के चुनिंदा फिल्म समीक्षकों की संस्थाफिल्म क्रिटिक्स गिल्डहर साल की तरह इस बार भीक्रिटिक्स चॉइस अवार्डदेने जा रही हैं। अनुपमा चोपड़ा की अध्यक्षता वाली इस गिल्ड के सदस्यों में देश भर के नामी फिल्म समीक्षक हैं। इस बार होने जा रहे अवार्ड्स के लिए आईं सैंकड़ों शॉर्ट-फिल्मों को क्रिटिक्स की कई टीमों ने देखा और कई राउंड्स के बाद चुनिंदा फिल्मों को फाईनल में जगह मिली। अब इन फिल्मों को गिल्ड के तमाम सदस्य रैंकिंग दे रहे हैं जिनमें से सर्वश्रेष्ठ को पुरस्कृत किया जाएगा। इन फिल्मों में से काफी सारी किसी किसी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं। चाहें तो आप भी इन्हें देख सकते हैं। कुछ के लिंक इस आलेख में भी हैं। आइए, ज़रा इन पांच पुरस्कारों के लिए नामांकित हुई फिल्मों पर नज़र डालें-

बैस्ट शॉर्ट-फिल्म (फिक्शन) के लिए तमिल कीबी. सेल्वी एंड डॉटर्स’ (ट्रेलर का लिंक) , गुजराती कीधुम्मस, हिन्दी कीबेबाक’ (ट्रेलर का लिंक), बिना संवादों कीमील’ (फिल्म का लिंक) और हिन्दी की बूथशामिल हैं।
 
बैस्ट डायरेक्टर (फिक्शन) के लिए तमिल कीबी. सेल्वी एंड डॉटर्सकी डायरेक्टर दृश्या, हिन्दी कीबेबाककी डायरेक्टर शाज़िया इक़बाल, बिना संवादों कीमीलके निर्देशक अभिरूप बसु और हिन्दी की बूथके निर्देशक रोहिन रविंद्रन नायर और हिन्दी कीसंडेके निर्देशक अरुण फुलारा के बीच मुकाबला है।
 
बैस्ट राइटर के लिए गुजराती कीधुम्मसको लिखने वाले नैनिशा डेढिया के.आर. मीरा, हिन्दी कीबेबाककी लेखिका शाज़िया इक़बाल, बिना संवादों कीमीलको लिखने वाले अभिरूप बसु, हिन्दी की बूथके लेखक रोहिन रविंद्रन नायर और हिन्दी कीब्रिज’ (फिल्म का लिंक) के बिक्रमजीत गुप्ता के बीच टक्कर है।  
 
बैस्ट एक्टर के लिए हिन्दी कीसंडेके लिए श्रीकांत मोहन यादव, हिन्दी कीनापके लिए विपिन शर्मा, हिन्दी कीआधीन’ (फिल्म का लिंक) के लिए संजय मिश्रा, बिना संवादों कीमीलके आदिल हुसैन और बांग्ला फिल्मघुन्नके राजा चक्रवर्ती के बीच मुकाबला हो रहा है।
 
बैस्ट एक्ट्रैस के लिए तमिल कीबी. सेल्वी एंड डॉटर्सकी कलैरानी, हिन्दी कीबेबाककी साराह हाशमी, हिन्दी की बूथकी अमृता सुभाष, हिन्दी की हीएवरीथिंग इज़ फाइन’ (फिल्म का लिंक) की सीमा पाहवा और गुजराती कीधुम्मसकी प्रमोदिनी नानावटी के बीच मुकाबला है।
(
दीपक दुआ फिल्म समीक्षक पत्रकार हैं। 1993 से फिल्म-पत्रकारिता में सक्रिय। मिजाज़ से घुमक्कड़। अपने ब्लॉग सिनेयात्रा डॉट कॉम (www.cineyatra.com) के अलावा विभिन्न समाचार पत्रों, पत्रिकाओं, न्यूज पोर्टल आदि के लिए नियमित लिखने वाले दीपक फिल्म क्रिटिक्स गिल्डके सदस्य हैं और रेडियो टी.वी. से भी जुड़े हुए हैं।)
 

No comments:

Post a Comment