Friday 16 June 2017

भुवन अरोड़ा यानी ‘बैंक चोर’ का गुलाब


-दीपक दुआ...

आर्मी अफसर पिता के बेटे भुवन अरोड़ा शुद्ध देसी रोमांस’, ‘डेढ़ इश्किया’, ‘तेवरऔर नाम शबानामें आने के बाद अब बैंक चोरमें आए हैं।
-पहली बार एक्टर बनने का ख्याल कब आया?
-सच कहूं तो बहुत छोटी उम्र में ही यह तय हो गया था। असल में मुझे अपने स्कूल की असेंबली में रोजाना आज का विचारबोलना होता था जो टीचर लिख कर देते थे और सब बच्चों को यह आदेश था कि विचार सुनने के बाद ताली जरूर बजानी है। बस, वहीं से मन में आ गया कि ऐसा ही काम करना है जिस पर तालियां मिल सकें। फिर स्कूल में थिएटर वगैरह करने लगा और बारहवीं क्लास तक आते-आते तय कर लिया कि एक्टिंग ही करनी है। उन्हीं दिनों स्कूल में एक काउंसलर आए थे जो हमें बता रहे थे कि हमें बारहवीं के बाद क्या करना चाहिए। जब मैंने उन्हें बताया कि मैं एक्टर बनना चाहता हूं तो उन्होंने सीधे-सीधे बोल दिया कि अगर मेरी फैमिली में कोई एक्टर नहीं है तो मैं एक्टर बन ही नहीं सकता। बस, यह बात मेरे दिल को लग गई और मैंने ठान लिया कि अब तो एक्टर बन कर ही दिखाना है।
-और स्कूल के बाद आपने यह राह पकड़ ली?
-अजी कहां, हमारे घरों में होता है न कि पहले पढ़ाई पूरी करो, बाद में इन सब बातों के बारे में सोचना। तो मैं दिल्ली के पीजीडीएवी काॅलेज में बी.काॅम करने लगा लेकिन साथ ही साथ थिएटर लगातार चल रहा था और उसमें मैं राष्ट्रीय स्तर तक काम करने लगा था। उसके बाद मैंने हालांकि एक छोटी-मोटी नौकरी भी की लेकिन मेरा मन एक्टिंग में था तो यार-दोस्तों ने समझाया कि देख, थिएटर करनी है तो नेशनल स्कूल आॅफ ड्रामा में जा और अगर फिल्में करनी है तो पुणे फिल्म इंस्टिट्यूट जा। तो बस, मैं वहां से सीधा पुणे आ गया जहां मैंने नसीरुद्दीन शाह, कमल हासन, सौरभ शुक्ला, ओम पुरी जैसे दिग्गज लोगों से सीखा और फिर मुंबई आ पहुंचा।
-एक्टिंग में जाने को लेकर घर वालों का कैसा रिएक्शन था?
-मेरे पेरेंट्स ने मुझे अगर बढ़ावा नहीं दिया तो निराश भी नहीं किया। उनका कहना था कि जिसमें तेरा मन है वह कर, लेकिन जो भी कर उसे पूरे समर्पण से कर। 
-मुंबई क्या सोच कर गए थे कि इंडस्ट्री खुश होगी, जाते ही शाबाशी देगी?
-और कोई रास्ता भी तो नहीं था। इतना दूर आने के बाद कहीं और तो जा नहीं सकता था सो यहां आ गया और मेरी खुशकिस्मती ही कह लीजिए कि आते ही मुझे एक महीने के अंदर काम मिलने लगा था। टी.वी. के लिए काफी कुछ किया, विज्ञापनों में काफी काम किया और इस बीच धीरे-धीरे लोगों से संपर्क बनते गए और काम भी बढ़ता गया।
-पहली फिल्म शुद्ध देसी रोमांसकैसे मिली?
-असल में मैंने आॅडिशन दिया था यशराज की जब तक हैं जानके लिए लेकिन शाहरुख खान के रूममेट के उस रोल के लिए मैं उन्हें थोड़ा छोटा लग रहा था। पर मेरा आॅडिशन उन लोगों को पसंद आया और उसी के बेस पर मुझे यशराज की ही शुद्ध देसी रोमांसमें ले लिया गया।
-अभी तक आपने सारी फिल्में बड़े बैनरों की ही कीं लेकिन कोई भी आपको एक जबर्दस्त पहचान नहीं दे पाई। ऐसा क्यों?
-इसका कारण मुझे यह लगता है कि अपनी इन फिल्मों में मैं फिजिकली काफी अलग दिखता हूं। लेकिन मुझे इन फिल्मों से फायदा यह हुआ कि इंडस्ट्री के अंदर के लोग मुझे जान गए और इसी वजह से मुझे लगातार काम भी मिल रहा है। हां, पब्लिक में वह पहचान अभी तक नहीं बन पाई है पर मुझे यकीन है कि बैंक चोरयह कमी भी पूरी कर देगी जिसमें मेरा किरदार गुलाब हद दर्जे का बेवकूफ दिखाया गया है।
-आगे आप किस तरह के किरदारों को करने की इच्छा रखते हैं?
-मैंने अपने लिए ऐसी कोई लाइन नहीं खींची है। अभी मैं फिल्में कर रहा हूं, कुछ वेब-सीरिज कर रहा हूं और मेरा सिर्फ यह मानना है कि जो भी रोल मैं करूं, चाहे वह पाॅजिटिव हो, निगेटिव हो, काॅमिक हो या कैसा भी हो, उसे अलग तरह से करूं। मैं हर वह किरदार निभाना चाहूंगा, जिसे करके मुझे मजा आए और उसे मैं इस तरह से करना चाहूंगा कि दर्शकों को उसे देख कर मजा आए।
(दीपक दुआ फिल्म समीक्षक व पत्रकार हैं। 1993 से फिल्मपत्रकारिता में सक्रिय। मिजाज से घुमक्कड़। समाचार पत्रों, पत्रिकाओं, न्यूज़ पोर्टल आदि के लिए नियमित लिखने वाले दीपक रेडियो व टी.वी. से भी जुड़े हुए हैं।)
 

No comments:

Post a Comment