आ गई ‘दंगल’ की ओरिजनल डी.वी.डी.
-दीपक दुआ...
देश-दुनिया में धूम मचा चुकी आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ के चाहने वालों के लिए खुशखबरी है कि इस फिल्म की ओरिजनल वी.सी.डी., डी.वी.डी. और ब्लू रे बाजार में आ चुकी है। रिलायंस एंटरटेनमैंट ने हाल ही में इसे रिलीज किया है। वी.सी.डी. की कीमत 169 रुपए रखी गई है जबकि डी.वी.डी. की कीमत 499 रुपए है जिसमें स्पेशल फीचर्स की एक डी.वी.डी. साथ में दी गई है। इसमें इस फिल्म के बनने के पीछे की रोचक कहानियों के साथ-साथ कलाकारों व फिल्म से जुड़े दूसरे लोगों के इंटरव्यूज़ भी हैं। साथ ही दृष्टिहीन लोगों के लिए भी पूरी फिल्म एक कमेंटरी के साथ दी गई है। ब्लू रे डी.वी.डी. में भी कई स्पेशल फीचर्स हैं जिसकी कीमत 999 रुपए रखी गई है। तमिल में भी इस फिल्म की वी.सी.डी. रिलीज की गई है जिसमें तेलुगू भाषा चुनने का आॅप्शन भी है। इसकी कीमत 149 रुपए तय की गई है।
(दीपक दुआ फिल्म समीक्षक व पत्रकार हैं। 1993 से फिल्म–पत्रकारिता में सक्रिय।
मिजाज से घुमक्कड़। समाचार पत्रों, पत्रिकाओं, न्यूज़ पोर्टल आदि के लिए नियमित
लिखने वाले दीपक रेडियो व टी.वी. से भी जुड़े हुए हैं।)
No comments:
Post a Comment