Thursday 27 February 2020

रिव्यू-मर्दानगी पर पड़ा ‘थप्पड़’

-दीपक दुआ... (Featured in IMDb Critics Reviews)

अमृता और विक्रम खुशहाल हैं। विक्रम अपनी नौकरी में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। लंद वाले फिस का ज़िम्मा उसे मिलने वाला है। अमृता सुबह की चाय से लेकर उसकी हर सुख-सुविधा का ख्याल रखती है। वह आदेश देता है और अमृता खुशी-खुशी उसे फर्ज़ समझ कर मानती जाती है। कहीं, कोई दिक्कत नहीं। लेकिन एक पार्टी में अपने सीनियर से झगड़ते हुए विक्रम उसे खींच रही अमृता पर हाथ उठा बैठता है। सिर्फ एक थप्पड़। लेकिन नहीं मार सकता।अमृता अपनी वकील से कहती है।

यह फिल्म घरेलू हिंसा की बात नहीं करती। हालांकि इसमें यह भी दिखाई गई है। अमृता की नौकरानी सुनीता रोज़ाना अपने पति से पिटती है। उसका मानना है कि किसी दिन उसके पति ने उसे बाहर कर दिया तो वो कहां जाएगी। लेकिन अमृता के पास जाने के लिए अपने पिता का घर है। हालांकि उसकी सास, मां, भाई वगैरह का यही मानना है कि एक थप्पड़ ही तो है। औरतों को बर्दाश्त करना सीखना चाहिए। दरअसल यह फिल्म मर्द की उस दंभ भरी मर्दानगी की बात करती है जिसकी नज़र में उसका अपनी बीवी पर हावी रहना जायज़ है। विक्रम का कहना है कि छोड़ो भी, जो हो गया, हो गया। लेकिन अमृता नहीं छोड़ती। वह विक्रम से नफरत नहीं करती। लेकिन अब वह उससे प्यार भी नहीं करती।

 
निर्देशक अनुभव सिन्हा अब सिनेमाई एक्टिविस्ट हो चुके हैं।  ‘मुल्क’ और ‘आर्टिकल 15’ में हमारे आसपास की दो समस्याओं को उठाने के बाद इस फिल्म में उन्होंने हमारे घरों में झांका है। फिल्म बहुत ही मजबूती से इस बात को उठाती है कि औरत पर हाथ उठाने का हक मर्द को कत्तई नहीं है। इस किस्म के सूखेविषय को उठाना बॉक्स-ऑफिस के लिहाज से जोखिम भरा होता है। लिहाजा इस फिल्म को बनाने वाले सचमुच सराहना के हकदार हैं। मगर क्या यह फिल्म आपके अंदर बैठे दर्शक की भूख को भी मिटाती है?

फिल्म की रफ्तार बेहद सुस्त है। दृश्यों का दोहराव इसकी सुस्ती को और बढ़ाता है। थप्पड़ वाले सीन के बाद भी इसकी चाल में फर्क नहीं आता। ही यह एग्रेसिव होती है। इंटरवल के बहुत बाद जाकर कहीं यह मुद्दे पर आती है। दर्शक के मन में सवाल उठता है कि जिस तरह से थप्पड़ मारा गया वह क्षणिक आवेश में उठ गया (उठाया गया नहीं) कदम था। बाद में विक्रम का लगातार यह कहना कि-जाने दो, छोड़ो भी... अजीब लगता है। दर्शक का मन कहता है कि यह शख्स बीवी को आई एम सॉरी बोल कर बात खत्म क्यों नहीं करता? लेकिन तब फिल्म नहीं बनती !

तापसी पन्नू उम्दा अदाकारी करती हैं। दिया मिर्ज़ा, तन्वी आज़मी, रत्ना
पाठ शाह, कुमु मिश्रा, राम कपूर, मानव कौल जैसे सभी कलाकार जंचते हैं। सबसे ज़्यादा असर छोड़ते हैं विक्रम बने पवैल गुलाटी, वकील बनी माया सराओ और सुनीता के रोल में गीतिका विद्या। गीत-संगीत अच्छा है। बैकग्राउंड म्यूज़िक असरदार।

फिल्म संदेश देती है कि अपनी बेटियों को बर्दाश्त करना सिखाने वाले मां-बाप गल हैं। अपने बेटों को हावी रहना सिखाने वाले मां-बाप भी गलत हैं। इस संदेश के लिए यह फिल्म देखने लायक है। हां, मनोरंजन की चाह रखने वाले आम दर्शक इसे नहीं पचा पाएंगे।
(रेटिंग की ज़रूरत ही क्या है? रिव्यू पढ़िए और फैसला कीजिए कि फिल्म कितनी अच्छी या खराब है। और हां, इस रिव्यू पर अपने विचार ज़रूर बताएं।)

(दीपक दुआ फिल्म समीक्षक पत्रकार हैं। 1993 से फिल्म-पत्रकारिता में सक्रिय। मिजाज़ से घुमक्कड़। अपने ब्लॉग सिनेयात्रा डॉट कॉम (www.cineyatra.com) के अलावा विभिन्न समाचार पत्रों, पत्रिकाओं, न्यूज पोर्टल आदि के लिए नियमित लिखने वाले दीपक फिल्म क्रिटिक्स गिल्डके सदस्य हैं और रेडियो टी.वी. से भी जुड़े हुए हैं।)

8 comments:

  1. अच्छी समीक्षा। धन्यवाद।

    ReplyDelete
  2. फ़िल्म के टॉपिक को ज़रूरत से ज़्यादा हाई लाइट किया गया है...हमें तो यही लगा कि फ़िल्म में ऐसा कुछ नहीं है जिस पर दीपक जी को लिखने पे मजबूर कर दे..पर रिव्यू लिखना उनके जीवन का एक हिस्सा है सो उन्होंने लिख दिया...थप्पड़ का उठाना या उठ जाना...परस्थितियों के अनुसार ही होता है..मज़े की बात तो ये है कि अब थप्पड़ पड़ते ही कहाँ हैं..अब तो टीचर के मुहँ पर ही स्टूडेन्ट का थप्पड़ पड़ जाता है ..मां बाप पे हाथ उठ जाते हैं...ग़लत के लिए तब थप्पड़ नहीं..बल्कि साहस का तमगा है.. इनसे अच्छा तो और फिर सोनाक्षी जी ने क्या खूब फरमाया है..थप्पड़ से नहीं प्यार से डर लगता है ।
    मेन बात तो ये है कि...क्या थप्पड़ अर्थहीन है...या मौजूदा जहालत के लिए थप्पड़ बेहद ज़रूरी

    ReplyDelete
    Replies
    1. थप्पड़ का उठाना या उठ जाना...परस्थितियों के अनुसार ही होता है..मज़े की बात तो ये है कि अब थप्पड़ पड़ते ही कहाँ हैं..अब तो टीचर के मुहँ पर ही स्टूडेन्ट का थप्पड़ पड़ जाता है ..मां बाप पे हाथ उठ जाते हैं...ग़लत के लिए तब थप्पड़ नहीं..बल्कि साहस का तमगा है.. इनसे अच्छा तो और फिर सोनाक्षी जी ने क्या खूब फरमाया है..थप्पड़ से नहीं प्यार से डर लगता है ।
      मेन बात तो ये है कि...क्या थप्पड़ अर्थहीन है...या मौजूदा जहालत के लिए थप्पड़ बेहद ज़रूरी

      Delete
    2. थप्पड़ का उठाना या उठ जाना...परस्थितियों के अनुसार ही होता है..मज़े की बात तो ये है कि अब थप्पड़ पड़ते ही कहाँ हैं..अब तो टीचर के मुहँ पर ही स्टूडेन्ट का थप्पड़ पड़ जाता है ..मां बाप पे हाथ उठ जाते हैं...ग़लत के लिए तब थप्पड़ नहीं..बल्कि साहस का तमगा है.. इनसे अच्छा तो और फिर सोनाक्षी जी ने क्या खूब फरमाया है..थप्पड़ से नहीं प्यार से डर लगता है ।
      मेन बात तो ये है कि...क्या थप्पड़ अर्थहीन है...या मौजूदा जहालत के लिए थप्पड़ बेहद ज़रूरी

      Delete
  3. निर्देशक अनुभव सिन्हा अब सिनेमाई एक्टिविस्ट हो चुके हैं। 👌🏻👍

    ReplyDelete
  4. Matlab husband ka thappad maarne ka chance bhi gaya😂😂😂

    ReplyDelete
  5. Nothing like Deepak Dua...Creative job

    ReplyDelete